Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों का भी एबीपी सीवोटर ने सर्वे किया था. इसके आंकड़े सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. हरियाणा में बीजेपी के 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को भी 4 से 6 सीटें ही मिल सकती हैं. इसके अलावा नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही हैं. इस तरह हरियाणा में बीजेपी के लिए बुरी खबर है.
बीजेपी में लगेगा झटका
2019 के लोकसभा चुनावों में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को इस बार झटका लगता दिख रहा है. इस बार बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर नहीं आ रही है. बीजेपी को इस बार 4 से 6 सीटें मिलने का ही अनुमान है. यानि हरियाणा में इस बार मोदी मैजिक का असर कम नजर आ रहा है. बीजेपी के वोटिंग शेयर प्रतिशत में भी 10 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है.
कांग्रेस को मिलेगा फायदा
हरियाणा में इस बार कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिसका फायदा भी उसे मिलता दिख रहा है. 2019 के चुनावों में जहां कांग्रेस प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार कांग्रेस हरियाणा में 4 से 6 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.
हरियाणा में कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. सोनीपत सीट की अगर बात करें तो यहां बीजेपी के मोहन लाल बडौली और कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के बीच टक्कर है. तो वहीं रोहतक लोकसभा सीट पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बीजेपी के अरविंद शर्मा के बीच कांटे की टक्कर है. गुरुग्राम सीट पर बीजेपी के राव इंद्रजीत और कांग्रेस के राज बब्बर में कड़ा मुकाबला है. सिरसा सीट पर बीजेपी के अशोक तंवर और कांग्रेस की कुमारी शैलजा के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस के राव दान सिंह और बीजेपी के दो बार के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.