Haryana Exit Poll Result 2024: BJP का रहेगा दबदबा या इंडिया गठबंधन से मिलेगी पटखनी? एबीपी एग्जिट पोल के आंकड़े जानें
Haryana Exit Poll Result: हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर नतीजा किसके पक्ष में जाएगा, इसको लेकर एबीपी के लिए सी-वोटर ने एग्जिट पोल किया है, जिसके नतीजे भी सामने आए गए हैं.
Haryana Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter: लोकसभा चुनाव में बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस और इंडियन लोकदल सभी अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रही है लेकिन बीजेपी को छोड़ बाकी तीनों दल 2019 में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे तो इस बार आम आदमी पार्टी भी यहां चुनाव के मैदान में है. ऐसे में क्या ये चारों पार्टियां हरियाणा में अपना खाता खोल पाएंगी और क्या बीजेपी दोबारा यहां की सबसे बड़ी पार्टी होगी? इसको लेकर एबीपी सी-वोटर का एग्जिट पोल आ गया है जिसमें कई बड़ी बातें सामने आई हैं.
हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान कराए गए. मतदान के आंकड़े में इस बार गिरावट दर्ज की गई है. मतदान में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट है और केवल 64.80 प्रतिशत वोट पड़े हैं. सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 4 से 6 सीटें, इंडिया गठबंधन को भी 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं जेजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 42.8, कांग्रेस को 45 और अन्य को 12.2 फीसदी वोट मिल सकता है.
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसने सभी 10 सीटें जीत ली थीं. जबकि कांग्रेस एक सीट के लिए भी तरस गई थी. इस बार वह आप के साथ चुनाव मैदान में है.
2019 चुनाव का वोट शेयर
2019 में 70.34 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 58.02 प्रतिशत, कांग्रेस को 28.42 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं उस वक्त नई पार्टी जेजेपी को आईएनएलडी से भी ज्यादा वोट मिले थे. जेजेपी 4.9 प्रतिशत वोट लेने में कामयाब रही थी जबकि आईएएनएडी को केवल 1.89 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी 2019 चुनाव में तीन सीट का फायदा हुआ था जबकि कांग्रेस को एक और आईएनएलडी को दी सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था.
बीजेपी को 2019 चुनाव में मिले थे 73 लाख से अधिक वोट
बीजेपी को कुल 73,57,347 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस थी जिसे 36,04,106 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर जेजेपी थी जिसे 6,19,970 वोट मिले थे और आईएनएलडी के खाते में 2,40,258 वोट गए थे. हरियाणा की 13 में पांच हॉट सीट है जिनमें से करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, सिरसा से कुमारी शैलजा, रोहतक के दीपेंद्र सिंह हुड्डा और गुरुग्राम से राज बब्बर प्रत्याशी हैं.