Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: हरियाणा में भी लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. यहां लोकसभा की सभी 10 सीटों पर 25 मई को वोटिंग खत्म हो गई थी. 4 जून को चुनाव आयोग की ओर से फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे लेकिन उससे पहले शनिवार शाम को जारी एग्जिट पोल के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी का पलड़ा भारी है और पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहेगा.


एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 42.8 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. जबकि कांग्रेस को 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. 


हरियाणा चुनाव में कौन-कौन बड़े चेहरे?


हरियाणा में लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, दो केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस की दिग्गज कुमारी शैलजा सहित कुल 223 उम्मीदवार थे. इनमें 207 पुरुष और 16 महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाया. कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और उद्योगपति नवीन जिंदल ने चुनाव लड़ा. यहां AAP के सुशील गुप्ता जबकि INLD के अभय सिंह चौटाला मैदान में उतरे. गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह तो वहीं कांग्रेस ने राज बब्बर को यहां से टिकट दिया.


साल 2019 में क्या रहे नतीजे?


किसान आंदोलन के बाद से हरियाणा की सियासत काफी चर्चा में रही है. इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर विजय पताका लहराया था. कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को भी पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इस मामले में खींचा हरियाणा सरकार का ध्यान, जानें कहा क्या