Train Bomb Threat: फोन पर 'हेलो! ट्रेन में बम है' सुनकर दौड़ पड़े अधिकारी, कैमरे में तस्वीर देख छूट रहे थे पसीने
Haryana: पानीपत से रोहतक जाने वाली ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद ट्रेन को राजकीय रेलवे पुलिस ने गोहाना स्टेशन पर रोककर पूरी तरह से जांच की.
![Train Bomb Threat: फोन पर 'हेलो! ट्रेन में बम है' सुनकर दौड़ पड़े अधिकारी, कैमरे में तस्वीर देख छूट रहे थे पसीने Haryana Fake information given to Railway police officers about bomb in train Train Bomb Threat: फोन पर 'हेलो! ट्रेन में बम है' सुनकर दौड़ पड़े अधिकारी, कैमरे में तस्वीर देख छूट रहे थे पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/0f73e7a77e02f7ff13562914a8b8eefa1687600277230489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के पानीपत से रोहतक जाने वाली ट्रेन (04008) में बम होने की सूचना देने वाले झज्जर निवासी 14 वर्षीय किशोर को राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पकड़ लिया है. साथ ही जांच करने के बाद रेलवे पुलिस ने उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया. दरअसल, 23 जून को ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद ट्रेन को गोहाना स्टेशन पर रोककर पूरी जांच की गई थी. शुक्रवार दोपहर 12:33 बजे जीआरपी हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना दी गई थी कि, पानीपत से रोहतक जाने वाली ट्रेन में बम है.
इसके बाद ट्रेन को गोहाना स्टेशन पर रोकने के बाद आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने जांच अभियान शुरू किया. सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारकर स्टेशन के बाहर भेज दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर उपमंडल अधिकारी नागरिक आशीष वशिष्ठ, एसीपी सोमबीर सिंह देशवाल, शहर थाना प्रभारी नीरज कुमार, सीआईए गोहाना प्रभारी धीरज कुमार, जीआरपी रोहतक थाना प्रभारी राजबीर व आरपीएफ थाना प्रभारी रामकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने वीडियोग्राफी करते हुए सभी डिब्बों की जांच की थी. हालांकि, जांच के बाद कुछ नहीं मिला था, जिस पर राजकीय रेलवे थाना रोहतक पुलिस ने रेलवे एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.
139 डायल कर दी सूचना
बता दें कि, राजकीय रेलवे पुलिस की जांच में सामने आया कि कॉल 14 साल के लड़के ने की थी. लड़के की मां की दो साल पहले मौत हो चुकी है. उसने अपनी मां के घर में रखे मोबाइल से 139 डायल कर दिया था, उसके बाद जब उससे पूछा गया कि आपकी क्या सहायता की जा सकती है तो उसने ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी. रेलवे पुलिस के अनुसार लड़के की बुआ गोहाना थाना क्षेत्र के गांव में रहते हैं ऐसे में वह बुआ के घर ट्रेन से जाता था, उसने उसी ट्रेन में बम होने की जानकारी दे दी. रेलवे पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लड़के को जुवेनाइल कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: लिव इन में रह रहे युवक की छाती में घुसा चाकू, पार्टनर बोली- ‘तरबूज काटते वक्त...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)