Haryanvi Singer Sarita Chaudhary Death:  प्रसिद्ध हरियाणवी लोक गायिका सरिता चौधरी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित उनके घर के बेडरूम से मिला है, जहां उनके मुंह से खून निकला हुआ. पुलिस इसे प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मौत के कारणों के कारणों को जानने के लिए छानबीन में लगी हुई है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा." वहीं उनकी असामयिक मौत से हरियाणवी म्यूजिक जगत और उनके प्रशंसक सकते में हैं.


बेटी और भाई का फोन नहीं उठाने से मौत की जानकारी चली
लोक गायिका सरिता चौधरी राजकीय प्राथमिक पाठशाला में प्रधान अध्यापिका थीं. जब उनकी बेटी और भाई ने फ़ोन किया, तो उन्हों ने कॉल रिसीव नहीं किया. जिसके के बाद परिजन सेक्टर-15 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे, जहां उनके घर का दरवाजा अंदर बंद मिला. पुलिस भी सूचना के बाद वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर गई, तो बैड पर सरिता चौधरी का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए, नागरिक अस्पताल भेज दिया है. इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या की गई है. पुलिस ने कहा हैं कि, "पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है."


मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक, सरिता चौधरी का भाई सन्नी घर पर दूध देकर जाता था. वह रविवार शाम को भी बहन के घर दूध देकर दिल्ली गया था. रात को उन्होंने काल की तो, सरिता चौधरी ने फोन नहीं उठाया. जिस पर सोमवार को उन्होंने फिर से काल किया, तब भी फोन नहीं उठा. उन्होंने दिल्ली में रह रही अपनी भांजी और सरिता चौधरी की बेटी बुलबुल को फोन किया. जहां उनकी बेटी ने भी फोन न उठाने की बात बताई. वहीं पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि, घर अंदर से बंद है. जिस पर सरिता चौधरी का भाई सन्नी और बेटी बुलबुल दिल्ली से सोनीपत पहुंचे. वहां उन्होंने पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी.


सिंगर सरिता चौधरी के पति का पहले ही हो चुका है निधन, स्टेज शो के लिए थीं मशहूर 
सरिता चौधरी की उम्र लगभग 56 साल थी. उनके पति ओमबीर का निधन हो पहले ही हो चुका है. वह जेबीटी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं और राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर-12 में प्रधान अध्यापिका थीं. वह सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में, बेटी बुलबुल और बीटा परमवीर के साथ रहती थीं. बेटी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, जबकि उनका बेटा साथ ही रहता था. घटना से एक दिन पहले बेटा घर से बाहर गया था. सरिता चौधरी अपने गानों और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए मशहूर थीं. यूट्यूब पर उनके कई वीडियोज मौजूद हैं, जिन्हें लाखों की संख्या में व्यूज मिले हैं. 


यह भी पढ़ें:


Sapna Choudhary Untold Story: आखिर क्यों सपना चौधरी को करनी पड़ती थी लड़कों की पिटाई? देसी क्वीन ने खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह!


इन देशों में पहले से है Hijab पर प्रतिबंध, चेहरा ढकने पर यहां लगता है जुर्माना