Kunal Bhadana Murder Case Update: हरियाणा के फरीदाबाद में चार दिन पहले कोई कांग्रेस नेता के भाई की हत्या के मामले में अपराध शाखा फरीदाबाद में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता के भाई कुणाल भड़ाना को फरीदाबाद के मस्जिद चौक के पास 30 जून की रात को झगड़े के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


कांग्रेस नेता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम में गठित कर दी थी जिसके बाद फरीदाबाद की अपराध शाखा ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


फरीदाबाद के एसीपी कइम अमन यादव मैं आज प्रेस वार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि 29 जून को मृतक और पकड़े गए आरोपी रोहित और प्रदीप ऊर्फ कालू के बीच किसी बात को लेकर गाली गलोच हो गई थी. इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने कांग्रेसी नेता के भाई को करने का प्लान तैयार किया. 


कुणाल भड़ाना की गोली मारकर कर दी हत्या 
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि उसे गाली गलौज का बदला लेने के लिए आरोपियों  ने 30 जून की रात जब कुणाल बढ़ाना अपने दोस्त के साथ फरीदाबाद के मस्जिद चौक के पास खड़ा था तब वहां आरोपी आए और पहले तो आरोपियों ने कुणाल भड़ाना से गाली गलौज की और बाद में कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी.


इस पर डबुआ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था और आरोपियों की तलाश जारी थी. फरीदाबाद की डीएलएफ अपराध शाखा ने इस मामले में दो सगे भाइयों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 


हत्या करने वाले आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार 
कुणाल भड़ाना हत्या मामले में आज फरीदाबाद के एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गांव कोट निवासी विजय सिंह (48) व विरेन्द्र उर्फ बिल्लू (40) हाल एसजीएम नगर तथा एसजीएम नगर निवासी रमेश (42), प्रदीप उर्फ कालू (34) तथा संदीप उर्फ सैंडी शामिल है.


एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी की कणाल की हत्या करने वाले आरोपी बढ़कर एरिया में घूम रहे हैं इसी पर अपराध शाखा टीम ने एरिया की घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फरीदाबाद के एसीपी क्राइम  अमन यादव ने बताया कि अपराधियों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.  रिमांड के दौरान आरोपियों से हत्या मैं प्रयोग होने वाला हथियार और गाड़ी को बरामद किया जाएगा.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Haryana: करनाल में घर लौट रहे थे ASI, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या