Haryana News: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप का आज दूसरे दिन भी धरना जारी है. किसानों द्वारा सूरजमुखी के बीज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान आज डीएसपी रणधीर सिंह और एसडीएम कपिल कुमार किसानों से बातचीत के लिए पहुंचे. एसडीएम कपिल कुमार ने बताया कि किसानों का कहना है कि उनके बीच गुरनाम सिंह चढूनी को लाया जाए और उनकी उपज की न्यूनतम समर्थन मुल्य पर खरीद की जाए.


‘6400 रुपये प्रति क्विंटल पर हो खरीद’


गुरनाम सिंह चढूनी धरना स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर खरीद प्रक्रिया तुरंत शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा, सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हमारी बैठकों में हमने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि किसान एमएसपी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे. हमें आश्वासन दिया गया था कि सरकार की भावांतर भरपाई योजना के तहत सूरजमुखी की फसल की खरीद नहीं की जाएगी. फसल को भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने के सरकार के फैसले से नाराज सूरजमुखी फसल के किसानों ने पहले सरकार को 6 जून तक का अल्टीमेटम दिया था कि वह फैसला वापस ले और एमएसपी पर खरीद शुरू करें. वहीं किसानों का कहना है कि वे 6,400 रुपये के एमएसपी के मुकाबले निजी खरीदारों को 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से उपज बेच रहे हैं.


हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना


कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान मांग कर रहे थे कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले लेकिन उन्हें मारी गई लाठियां. ये लाठियां सरकार की वादाखिलाफी का प्रतीक है. जिस सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी देने के लिए एक समिति बनाने का वादा किया था. हम मांग करते हैं कि तुरंत हरियाणा और उत्तर भारत में MSP पर सूरजमुखी की फसल की खरीद शुरू हो. 


यह भी पढ़ें: Firozpur News: फिरोजपुर में अब शाम 5 बजे बाद नहीं बज सकेगा डीजे, ना उड़ा सकेंगे ड्रोन, नियम तोड़ा तो पुलिस लेगी सख्त एक्शन