Farmer Protest in Haryana: हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को किसानों ने बीजेपी सांसद राम चंदर जांगड़ा को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. बीजेपी सांसद यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उनके कार को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है. इसका एक वीडियो सामने आया जिसमें किसान काले झंडे दिखा रहे हैं.


वहीं इस पूरी घटना को लेकर राम चंदर जांगड़ा ने कहा, "वे (किसान) हरियाणा के भाईचारे को खत्म करते हैं, सामाजिक अवरोध पैदा करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने डेढ़ साल के लिए कृषि कानूनों पर रोक लगा दी तो आप विरोध क्यों कर रहे हैं?"






रोहतक में बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बहिष्कार का आह्वान


उधर, हरियाणा के रोहतक के किलोई में किसानों ने बीजेपी के खिलाफ धरना दिया. अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी (MSP) पर कानून बनने तक बीजेपी-जेजेपी पार्टी नेताओं के बहिष्कार का आह्वान किया है. उन्होंने आगे कहा, 'यह जानते हुए भी कि गांवों में उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाता है, ये नेता ग्रामीणों की अनुमति लिए बिना यहां आए. हमारी मांग है कि वे ग्रामीणों से माफी मांगें और दोबारा ऐसा न करें.'


तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी 


बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना लगातार जारी है. देशभर के किसान अपने अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं. किसान संगठन इस मांग पर अड़े हैं कि तीन कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और एमएमपी की गारंटी को लेकर कानून बने. 


ये भी पढ़ें :- 


Haryana FCI Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 380 पदों पर निकली भर्तियांं, जल्द करें आवेदन


हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT भी घटाया, इतनी कम हुई कीमतें