HSSC CET Exam Copying: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित की गई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा में नकल होने का मामला सामने आया है. यह नकल फतेहाबाद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में हुई जो एक ड्यूटी पर तैनात इनविजिलेटर (निरीक्षक) ने कराई है. फतेहाबाद में सिरसा रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल में ड्यूटी पर तैनात एक निरीक्षक ने परीक्षार्थी को नकल कराई है.


दैनिक भास्कर डॉट कॉम की खबर के अनुसार, यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने इनविजिलेटर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.


6 नवंबर को सुबह की शिफ्ट में हुई नकल


एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस परीक्षा के लिए बनाए गए हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी सर्विालंस पर लिया हुआ था, हालांकि फतेहाबाद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में 6 नवंबर को सुबह की शिफ्ट में नकल हुई. इस परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक एक परीक्षार्थी से उत्तर पूछ कर दूसरे परीक्षार्थी को बता रहा था. जब यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ तो आयोग द्वार बनाए गए कंट्रोल रूम में देखा गया. जिसके बाद एक्शन लेते हुए उसी दौरान निरीक्षक की ड्यूटी बदलवा दी गई और उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इस परीक्षा के लिए पंचकूला में बने कंट्रोल रूम में 27 एलईडी लगाई गईं थी.


10 लाख से अधिक एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड


बता दें कि सीईटी परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 36 हजार 897 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और जांच के बाद 10 हजार 78 हजार 864 आवेदन सही मिले थे. इस परीक्षा के लिए गए 58 हजार 33 आवेदन डबल या अधूरे होने के की वजह से रद्द किए गए थे. वहीं इस परीक्षा के लिए करीब 10 लाख 78 हजार आवेदकों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया.


Video: कुलदीप बिश्नोई के सामने CM खट्टर ने भव्य बिश्नोई को समझाई जिम्मेदारियां, आदमपुर से बने हैं MLA