Haryana News: हरियाणा में बेटी को कोरोना वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को गाली देने और उनकी पिटाई करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. दरअसल, एक महिला अपनी बेटी को कोरोना का टीका लगवाने के लिए उसे टीकाकरण केंद्र पर लेकर आई थी, उसी दौरान महिला का पति वहां पहुंच गया और उसने स्वास्थ्यकर्मियों से न केवल गाली-गलौज की बल्कि उनके साथ मारपीट भी की.
स्वास्थ्यकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी
पुलिस को दी गई शिकायत में स्वास्थ्यकर्मी निर्मल यादव ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने कुछ आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ निहालगढ़ गांव के टीकाकरण केंद्र पर उस बच्ची का टीकाकरण किया था. उसी दौरान उस बच्ची का पिता हारून वहां पहुंचा और उसने वहां हंगामा शुरू कर दिया. स्वास्थ्यकर्मी निर्मल यादव ने कहा कि बच्ची का टीकाकरण उसकी मां की सहमति पर किया गया था, लेकिन हारून ने न केवल उन्हें गालियां दीं बल्कि उनके साथ मारपीट भी की और गांव में दोबारा घुसने पर जान से मारने की भी धमकी दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी की शिकायत पर आरोपी हारून के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्य के निर्वहन में बाधा डालना), 353 (लोक सेवक को रोकने के लिए हमला करना या उसका शोषण करना), 332 (कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए लोक सेवक को चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और 294 (अपमान) के तहबत मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायत के बाद हारून को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. टौरू थाने के सदर एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान हारून ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TVSN प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी