Fire in Gurugram: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) के बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया (Bilaspur Industrial Area) में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटो पार्ट्स बनाने की कंपनी में रात अचानक आग लगी. अनुमान जताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है.


जानकारी के मुताबिक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली में आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा कि आग लगने की वजह क्या है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है, जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा. वहीं आग लगने की वजह से इलाके में आग की लपट आसमान तक में दिखाई दे रही है. आग लगने के समय कंपनी में कितने मजदूर थे, क्या कोई फंसा भी है, इसकी कोई जानकारी नहीं सामने आ पाई है.


ये भी पढ़ें- Haryana News: आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी-इनेलो और AAP ने दलबदलुओं पर खेला दांव, आखिर क्या रहीं मजबूरियां?



गुरुवार को लगी थी फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री में आग


आपको बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम में गुरुवार की देर रात फर्नीचर बनाने की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. आग लगने की वजह से लाखों रुपये का फर्नीचर का सामान आग में जलकर राख हो गया था. आग इतनी भीषण लगी थी कि बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां भेजी गई थीं और पांच घंटे से अधिक समय तक मेहनत करने के बाद इसपर काबू पाया गया था. एक दमकल अधिकारी के अनुसार आग देर रात करीब सवा दो बजे बेगमपुर खटोला गांव में फर्नीचर बनाने की तीन मंजिला फैक्ट्री में लगी. आग भूतल पर एक ‘इलेक्ट्रिक पैनल’ में लगी थी. इसके बाद आग तेजी से पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई थी. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था.