Haryana Fire News: हरियाणा के चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बा में शनिवार (27 मई) की सुबह शॉर्ट-सर्किट से एक वाहन कार्यशाला (वर्कशॉप) में आग लग गई. आग के चपेट में आने से तीन वाहनों समेत लाखों की मशीने व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. दमकल कर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


बाढड़ा एसडीएम विरेंद्र सिंह ने बताया कि मांढी हरिया निवासी प्रवीन बाढड़ा की दादरी रोड पर स्थित वाहन कार्यशाला में सुबह करीब चार बजे आग लगी. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने आग की सूचना स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और कार्यशाला मालिक प्रवीण को दी.


चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया 
आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बढ़ती आग को देखते हुए दमकल विभाग की दो गाड़ियां दादरी से और एक गाड़ी भिवानी से मंगवाई गई. करीब साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. करीब साढ़े आठ बजे आग बुझाने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस टीम वापस लौटी.


दमकल विभाग की एक गाड़ी हुई खराब
आग बुझाने पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियां में के एक दगा दे गई. एक गाड़ी खराब होने से आग बुझाने में दिक्कतें आईं. बताया जा रहा है कि जो गाड़ी खराब हुई है वो बाढड़ा दमकल विभाग की है. इस गाड़ी के भरोसे 53 गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.


एसडीएम ने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की दो गाड़ियां दादरी से और एक गाड़ी भिवानी से मंगवाई. उन्होंने बताया कि करीब साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एसडीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यशाला संचालक से नुकसान को लेकर बातचीत की. एसडीएम ने कहा कि कार्यशाला संचालक ने घटना से दो करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही है.




ये भी पढ़ें: New Parliament Building: नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, 'जब आपके प्रयास खत्म...'