Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्य में लगातार बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए अंबाला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि, इस बैठक में गृहमंत्री अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, स्थानीय विधायक असीम गोयल समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. 


सीएम खट्टर ने किया हवाई सर्वे
बता दें कि, मानसून की बारिश ने हरियाणा में भारी तबाही मचाई हुई है.  सबसे अधिक बारिश से अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जैसे कई जिले प्रभावित हुए हैं और कई लोगों को अपनी जान भी गंवनी पड़ी है. वहीं प्रदेश में बारिश के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला में समीक्षा बैठक के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया.





40 गांवों में भारी बाढ़ 
वहीं हवाई सर्वे के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि, अंबाला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. 40 गांवों में भारी बाढ़ आई है. हम सभी काम कर रहे हैं, जहां भी हमें मदद की जरूरत है, हमने एनडीआरएफ और सेना को उन जगहों पर बुलाया है. हम वो सब कुछ कर रहे हैं जो कर सकते है.









लापता लोगों की तलाश जारी
पिछले चार दिनों में काफी अधिक मात्रा में बारिश हुई है. इससे सबसे अधिक नुकसान अंबाला जिले में हुआ है. वहीं 40 गांव में बाढ़ का पानी घुसा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचाने का काम लगातार जारी है. NDRF, आर्मी की सहायता ली गई है. अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन कुछ लोग लापता हैं उन्हें ढूढ़ने का प्रयास जारी है. साथ ही राहत सामग्री बांटी जा रही है और भोजन पैकेट लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के नगर निकायों में भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर कसेगी नकेल, सरकार ने किया ये काम