Haryana News: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में गत दो दिन में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन शव रविवार शाम को बरामद किए गए, जबकि एक शव सोमवार को बाढ़ग्रस्त यमुना से निकाला गया. पुलिस के अनुसार, पहली घटना तब हुई जब बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए यहां बनाए गए एक राहत शिविर में रह रहे दर्शन सिंह और मंगा सिंह, दोनों भाई रविवार शाम को अपने मवेशियों को देखने लतीपुर गांव स्थित अपने खेत गए थे.
नदी में तैरता हुआ मिला एक और शव
पुलिस ने बताया कि दर्शन का अचानक संतुलन खो गया और वह बाढ़ के पानी में फिसल गया. उसने बताया कि मंगा सिंह की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दर्शन का शव बाहर निकाला. पुलिस ने कहा कि इसी तरह की एक घटना में, रूपा नाम की महिला कबूलपुर गांव में अपने घर को देखने के लिए नदी पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह डूब गई. उसका शव सोमवार सुबह बरामद किया गया. तीसरी घटना में पुलिस ने रविवार देर शाम यहां दूल्हेपुर गांव इलाके से नदी में तैरता हुआ एक शव बरामद किया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जेवर निवासी अजीत के रूप में हुई है. रविवार देर शाम यहां शिव एन्क्लेव के पास यमुना नदी में एक और शव तैरता हुआ मिला. नवीन नगर पुलिस थाना के प्रभारी हर्षवर्धन ने कहा कि शव को मुर्दाघर में रखा गया है और उसकी पहचान करने की कोशिश जारी है.
बाढ़ पीड़ितों की सरकार करेगी मदद
हरियाणा सरकार भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है. सरकार ने बाढ़ में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं बाढ़ पीड़ितों के घर के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार 1.20 लाख रुपए की मदद करने वाली है.
यह भी पढ़ें: