Haryana Politics Live: सैनी सरकार को मिला विश्वासमत, लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान
Haryana Floor Test Live Updates: हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है. सैनी ने मंगलवार (13 मार्च) को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद सीएम पद की शपथ ली थी.
LIVE
Background
Haryana Government Floor Test Live Updates: हरियाणा में मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नायब सिंह सैनी के अलावा के बीजेपी के चार और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल के अलावा बनवारी लाल और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली. ये पांचों मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल में भी मंत्री थे. इसक साथ ही सीएम ने राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है.
वहीं पूर्व गृह मंत्री और अंबाला छावनी से छह बार के विधायक अनिज विज को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली. समझा जा रहा है कि अनिल विज नाराज हैं और शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद नहीं थे. यहां पार्टी की बैठक के बाद वह सीधे अपने अंबाला स्थित आवास के लिए रवाना हो गए.
शपथ ग्रहण के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है और उनसे बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है ताकि सरकार सदन में अपना बहुमत साबित कर सके.
सीएम सैनी ने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से कल विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया है, जब हम सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे.’’ जब उनसे पूछा गया कि सरकार के समर्थन में कितने विधायक हैं तो उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया है. लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले बीजेपी ने हरियाणा में मुख्यमंत्री बदला है. मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर खट्टर का दूसरा कार्यकाल इसी महीने अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के साथ खत्म होना था. लेकिन, उससे पहले ही बीजेपी आलाकमान ने सीएम बदल दिया.
JJP Rally: बीजेपी से बातचीत को लेकर दुष्यंत चौटाला का खुलासा
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई.जब नड्डा से मिलकर आया, तो बीजेपी कह रही कि रोहतक से लड़ लो. तब अजय चौटाला ने कहा कि दोबारा जा और बीजेपी को बोल कर आ कि 5100 पेंशन कर दो हम एक भी सीट नहीं लड़ेंगे. हमने उनसे यही बात कही तो वो बोले कि विचार करते हैं तो विचार ऐसे हुए कि खट्टर जी भी चले गए.
Khattar Resigns: खट्टर ने दिया इस्तीफा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी मेरी नई ज़िम्मेदारी मेरी तय की जाएगी वो और भी सुचारू रूप मैं पूरी करुंगा. उन्होंने कहा कि अब आज से हमारे सीएम नायब सैनी करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
JJP Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला का ऐलान
हरियाणा के हिसार की रैली में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम सत्ता में इसलिए दोबारा नहीं गए क्यूंकि बीजेपी को नुकसान ना हो. किसको फायदा होगा ये तो जनता तय करेगी. हम लोकसभा की 2 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हिसार और भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर चुनाव लड़ेंगे. सिर्फ 2 सीटें लड़नी है, जिसको कहोगे उसको लड़वाएंगे.
Haryana Politics Live: हमने धड़ल्ले से सरकार चलाया है- दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे दस विधायक थे. उपमुख्यमंत्री का पद था. राज को चलाया है धड़ल्ले से चलाया है. हरियाणा की जनता के विश्वास को आगे बढ़ाया है.
Haryana Politics Live: इस बार 50 से ज्यादा विधायक जीतेंगे- दुष्यंत चौटाला
हिसार की रैली में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां बैठे एक एक साथी का हौसला देखकर लगता है कि हम 11 महीने में इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे. 15 फीसदी वोट आपकी चाबी को मिले थे. पिछली बार तो दस थे इस बार 50 से ज्यादा विधायक लेकर आएंगे.