Jhajjar News: हरियाणा में वन विभाग ने लगाया अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना, ठेकेदार से वसूलेगी 1 करोड़ 12 लाख
Forest Department Haryana: झज्जर वन विभाग ने अब तक का हरियाणा का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है. ठेकेदार से 1500 पेड़ों को तहस-नहस करने के आरोप में एक करोड़ 12 लाख रुपए वसूले जाएंगे.
Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में वन विभाग ने अब तक का सबसे बड़ा चालान किया है. वन विभाग ने लोहारी माइनर क्षेत्र में पेड़ों को तहस-नहस करने के आरोप में ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए उसपर एक करोड़ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं ठेकेदार के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के वाहनों को भी जप्त किया गया है. हरियाणा वन विभाग के इतिहास में वन विभाग द्वारा की गई ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. ये कार्रवाई कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर की गई है.
1500 पेड़ों को किया तहस-नहस
वन विभाग का आरोप है कि कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वन विभाग के करीब 20000 हेक्टेयर क्षेत्र को प्रभावित करते हुए, करीब 1500 पेड़ों को तहस-नहस किया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए हरियाणा वन विभाग ने कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार पर 1 करोड़ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, वहीं उसके डेढ़ करोड से ज्यादा की कीमत के वाहन भी जप्त कर लिए है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है उन्हें अवैध पेड़ कटाई को लेकर सूचना मिली थी जिसकों लेकर उनकी तरफ से कार्रवाई की गई है.
ड्रेन की मिट्टी बेच रहे ठेकेदार को वन विभाग ने रोका
बीते शुक्रवार को झज्जर जिले के दुल्हेड़ा से बुपनिया मार्ग पर इरीगेशन की पुलिया मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से मिट्टी खनन होने को लेकर वन विभाग ने शुक्रवार को दौरा किया इस दौरान चौकीदार मिट्टी खनन जेसीबी मशीनों से करके हाईवा में लादकर बेचने का काम कर रहा था. जिसको लेकर इरीगेशन के एसडीओ को बुलाया गया और वन विभाग ने काम को रुकवा दिया, इसको लेकर वन विभाग का कहना था कि ठेकेदार बिना किसी परमिशन के 100 से ज्यादा हाईवा मिट्टी खनन करके बेच चुका है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा 1725 पौधे लगाए गए है. मिट्टी खनन से उनकी हरियाली भी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में आसमान से बरसने वाली है आग! 17 अप्रैल के बाद 40 पार कर जाएगा पारा