Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसके खिलाफ कर रहे मानहानि का केस करने की तैयारी? जानें- पूरा मामला
हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग भी दोहराई है.
![Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसके खिलाफ कर रहे मानहानि का केस करने की तैयारी? जानें- पूरा मामला Haryana Former CM Bhupinder Hooda preparing to file a defamation case on Brijbhushan Sharan Singh Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसके खिलाफ कर रहे मानहानि का केस करने की तैयारी? जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/f31208ce3609abbc02e34df5d3b1a83b1674405278438648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) का हर कार्यकर्ता 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों ने हरियाणा में कांग्रेस सरकार को वापस लाने का मन बना लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने रोहतक (Rohtak) में पत्रकारों से कहा कि जनता बीजेपी (BJP) और जजपा (JJP) को हराने के लिए तैयार है. आज लोगों के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध और ड्रग्स जैसे मुद्दों के साथ लोगों के पास जाएगी.
हुड्डा ने भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग भी दोहराई और कहा कि सिंह ने अनावश्यक रूप से उन्हें और दीपेंद्र हुड्डा का नाम पूरे मामले में घसीटने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में वकीलों से सलाह ले रहे हैं, ताकि डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया जा सके.
गन्ना किसानों की मांगें माने हरियाणा किसान
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. इसके अलावा, हरियाणा के खेल मंत्री पर लगे आरोपों की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि खेल मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे दें. पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार को गन्ना किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए. किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल की दर की मांग कर रहे हैं.
ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों के साथ हैं हुड्डा
सरकार को कम से कम हरियाणा के किसानों को पंजाब के समान दर देना चाहिए. कांग्रेस सरकार के दौरान गन्ने के रेट में 165 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी, जबकि भाजपा के शासन काल में इसमें केवल 17 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. उन्होंने आगे कहा कि वह ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों के साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें :-Ram Rahim Parole: राम रहीम पर 'मेहरबानी' वाली खबरों का खट्टर ने दिया जवाब, कही ये बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)