Haryana Budget: हरियाणा सरकार के बजट की जहां राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आलोचना कर रही है तो वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट को सही ठहराया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बजट से राज्य के सरकारी कर्मचारी निराश हुए हैं. हुड्डा ने राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना की कर्मचारियों की मांग को राजस्थान सरकार के स्वीकार करने को अच्छा बताते हुए कहा था कि हरियाणा की सरकार को भी राजस्थान सरकार की तरह इसे लागू करना चाहिए.


कल पेश हुआ था बजट
पूर्व सीएम ने कहा था कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. बता दें कि हरियाणा सरकार ने कल 2022-23 के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह बजट पिछली बार से अधिक है. पिछली बार 2021-22 में 1.53 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. 


EVM की सुरक्षा को लेकर वाराणसी में शुरू हुआ विवाद निपटा, आज मतगणना केंद्रों पर डटे रहेंगे विपक्षी दलों के कार्यकर्ता


सीएम ने क्या कहा
इसके जवाब में मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि नई पेंशन योजना ठीक है. सीएम ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ने ही इसे चुना था तो इसपर विचार हुए होंगे. उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी को 30 साल बाद पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है इससे राज्य सरकार के खजाने पर पेंशन का बोझ बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार का हर साल सिर्फ पेंशन पर 8,400 करोड़ रुपया खर्च हो जाता है. इस हिसाब से 12 साल बाद यह 40 हजार करोड रुपया हो सकता है. बता दें कि इसके पहले भी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को सीएम खारिज कर चुके हैं.  उन्होंने कहा कि सरकार ने जब अपना योगदान बढ़ाकर 10 से 14 प्रतिशत कर दिया है तो कर्मचारियों को भी बढ़ाना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Kedarnath Dham: केदारनाथ में भक्तों के आगमन से पहले प्रशासन ने तेज की तैयारियां, भीमबली से केदारनाथ धाम मार्ग पर हो रहा ये काम