कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज बुधवार को हरियाणा पहुंची. इसी बीच इस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का बयान आया है,उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है. मैंने पदयात्रा की है लेकिन इतनी लंबी पदयात्रा करना कोई आम बात नहीं है. ये यात्रा हरियाणा में और पूरे देश में रंग लेकर आई है.


हरियाणा महंगाई और बेरोजगारी में नंबर 1


इसके साथ ही पूर्व सीएम ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार को उखाड़ कर रहेंगे लोग. पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर 1 पर था आज महंगाई और बेरोजगारी में नंबर 1 पर है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार है ही नहीं. हरियाणा में गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती है.


राहुल गांधी लोगों की आवाज बनकर खड़े हुए हैं


भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि पूरा देश की महंगाई और बेरोजगारी के लिए राहुल गांधी लोगों की आवाज बनकर खड़े हुए हैं. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान से हरियाणा पहुंची और यह यात्रा हरियाणा के नूंह से शुरू हुई है. इस यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है.


हरियाणा के बाद दिल्ली पहुंचेगी यात्रा


हरियाणा के नंहू में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं बल्कि बेरोजगार, मजदूरों और किसानों की है. इसके साथ ही उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि हरियाणा में तीन दिन की यात्रा के बाद 24 तारीख को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचेगी और यहां पर 9 दिन का ब्रेक लिया जाएगा.  


Bharat Jodo Yatra: राजस्थान से हरियाणा पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जानें क्या है इसका रूट