Gurugram News: हरियाणा लौह व्यापार संघ की एक अहम बैठक में हरियाणा सरकार से मांग की गई है कि चौथी मंजिल के निर्माण की मंजूरी देकर निर्माण क्षेत्र के व्यापारियों को राहत देने का काम करें. यह निर्माण बंद होने के कारण सभी कार्य, व्यापार में मंदी आ गई है. शनिवार को ये बैठक हुई. हरियाणा लौह व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गुप्ता कासनिया ने कहा कि किसी भी राज्य की उन्नति एवं प्रगति में वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की अहम भूमिका होती है.
हरियाणा में फरवरी 2023 से चौथी मंजिल के निर्माण पर रोक है. इस कारण से निर्माण उद्योग से जुड़े हर वर्ग के व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका व्यापार थम सा गया है. लोहा निर्माण कार्यों की मुख्य जरूरत है. चौथी मंजिल के निर्माण की रोक के कारण लोहा व्यापारियों के लिए व्यावसायिक खर्चों की पूर्ति करना चुनौती बन गया है.
लोहा व्यापारियों ने कहा कि यह हम अपने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और विशेष शहर गाजियाबाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखें तो वहां पहले इंफ्रास्ट्रक्चर सडक़, सीवर आदि पर कार्य किया जाता है. उसके बाद निर्माण का काम शुरू होता है. हरियाणा के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी जल्द से जल्द अच्छा किया जाए, जिसकी कमी की वजह से चौथे फ्लोर पर रोक लगी है. इस रोक से ना केवल निर्माण क्षेत्र के व्यापारियों को परेशानी हो रही है, बल्कि हरियाणा सरकार के राजस्व में भी कमी हो रही है. गुरुग्राम जैसे शहर को मिलेनियम सिटी का दर्जा मिला हुआ है, यहां रहना हर किसी का सपना है. इस रोक की वजह से बहुत लोग प्रभावित हो रहे हैं. संघ की सरकार से मांग है कि गुरुग्राम में जिस हिसाब से जमीनों के रेट बढ़ रहे हैं, हर व्यक्ति चार मंजिल का निर्माण करना चाहता है. इसलिए सरकार चौथी मंजिल के निर्माण पर रोक के निर्णय को जल्द से जल्द वापस लेकर लोगों को राहत देने का काम करें.
इस अवसर पर हरियाणा लोहा व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष सुमित अरोड़ा, महासचिव निकुंज डागा, कोषाध्यक्ष अनूप खंडेलवाल, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र गुप्ता, उपप्रधान अतुल गर्ग, उपप्रधान विश्वजीत सिंह जाखड़, सह-सचिव नवाब सिंह तोमर, आयोजक सचिव दीपक वासन, आयोजक सचिव गगन मलिक, सह-कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे. (राजेश यादव की रिपोर्ट)