Haryana News: देश में महिला सुरक्षा (Women Safety) के लाख दावे किए जाते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि महिलाएं हो या युवा लड़कियां या फिर छोटी बच्चियां कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. बात हरियाणा (Haryana) राज्य की करें तो यहां महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के आंकड़े बेहर हैरान-परेशान कर देने वाले हैं.


हरियाणा में पिछले आठ सालों में रेप के मामलों में 65 फीसदी बढ़ोतरी हुई है



  • गौरतलब है कि हरियाणा में पिछले आठ सालों के आंकड़े दिखाते हैं कि यहां महिला अपराध में बेतहाशा इजाफा हुआ है. चलिए एक नजर आंकडों पर डालते हैं.

  • हरियाणा पिछले आठ सालों में रेप के मामलों में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

  • 2014 में राज्य में कुल 944 बलात्कार से संबंधित मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 1,546 तक पहुंच गए.

  •  राज्य में 2014 से 2017 तक लगभग समान संख्या में मामले देखे गए, वहीं 2018 से 2021 तक पिछले चार वर्षों में तेज वृद्धि हुई है.


वहीं, इन मामलों में राज्य में दोषसिद्धि की दर बहुत खराब रही है. आंकड़ों के अनुसार, 2014 में केवल 151, 2015 में 108, 2016 में 91, 2017 में 84, 2018 में 48, 2019 में 28, 2020 में तीन और 2021 में केवल एक को दोषी ठहराया गया था


गृह मंत्री अनिल विज ने बजट सत्र के दौरान दिए महिला अपराध से संबंधित आंकड़े


बता दें कि यह जानकारी गुरुवार को राज्य के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के एक सवाल के जवाब में साझा की. दरअसल कुंडू ने 2014-2021 के दौरान प्रदेश में दर्ज कुल दुष्कर्म व सामूहिक दुष्कर्म के मामलों की संख्या व संबंधित जानकारी मांगी थी.राज्य में सामूहिक बलात्कार की कुल संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है.


2014 से 2021 के बीच रेप और गैंगरेप के आंकड़े



  • 2014- 944 रेप केस, 206 गैंगरेप के मामले दर्ज

  • 2015- 839 रेप केस, 190 गैंगरेप के मामले दर्ज

  • 2016- 802 रेप के मामले, 177 गैंगरेप के केस दर्ज

  • 2017- 955 रेप के मामले, 165 गैंगरेप के केस दर्ज

  • 2018- 1,178 रेप के मामले, 189 गैंगरेप के केस दर्ज

  • 2019- 1,360 रेप के मामले, 165 गैंगरेप के मामले

  • 2020- 1,211 रेप के मामले, 160 गैंगरेप के मामले

  • 2021- 1546 रेप के मामले, 176 गैंगरेप के केस दर्ज


इसके साथ ही यह भी बताया गया कि पिछले आठ वर्षों में केवल तीन बलात्कार के मामलों में, शिकायतकर्ता पुलिस थी. अन्य सभी मामलों में, पीड़िता या अन्य व्यक्तियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गृह मंत्री द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों में ये भी जानकारी दी गई कि 2021 में हरियाणा के किस जिले या शहर में कितने रेप के मामले आए


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक


2021 में रेप के मामले



  • गुरुग्राम जिले में 2021 में बलात्कार के सबसे अधिक 212 मामले देखे गए.

  • फरीदाबाद में रेप के 135 मामले दर्ज किए गए

  • मुख्यमंत्री के शहर करनाल में पिछले साल 125 रेप के मामले दर्ज किए गए.

  • सामूहिक बलात्कार के मामलों में, मेवात जिला 2021 में 20 मामलों के पंजीकरण के साथ सबसे ऊपर है

  •  इसके बाद पलवल 19 मामलों के साथ और पानीपत जिला 16 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें


Haryana Board Exams 2022: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, इस तारीख से होंगे एग्जाम