हरियाणा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, दिल्ली की तरह जा रही थी कोयले से भरी गाड़ी
Haryana Goods Train Derailed: फरीदाबाद में कोयले से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Haryana Goods Train Derailed News: हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे सुबह करीब साढ़े नौ बजे फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हालांकि इस दौरान किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है. मालागाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल रेलवे कर्मचारी डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.
मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
रेलवे पुलिस के एसएचओ राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान जब मालगाड़ी फरीदाबाद के अंडर पास के पहुंची तो अचानक उसके दो डिब्बे पर पटरी से उतर गए. सूचना मिलने के तुरन्त बाद आरपीएफ और जीआरपी के अलावा रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया.
#WATCH | Faridabad, Haryana: Two coaches of a goods train loaded with coal, going from Agra to Delhi derailed near Faridabad railway station at around 9:30 am. No injuries have been reported. pic.twitter.com/uQd1ijcSnp
— ANI (@ANI) June 7, 2024 [/tw]
सवारी गाड़ी होती तो हो सकता था बड़ा नुकसान
एसएचओ राजपाल ने बताया कि हादसे के दौरान मालगाड़ी में कोयला भरा था वो बिखर गया. लेकिन अगर मालगाड़ी की जगह कोई सवार गाड़ी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. हादसे की वजह से कोई सवारी गाड़ी प्रभावित नहीं हुई. रेलगाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहा. फिलहाल रेलवे कर्मचारी रेस्कयू में जुट हुए है. वहीं घटना को लेकर जांच की जाएगी कि आखिर पटरी से डिब्बे उतरने की वजह क्या रही.
पंजाब में भी कुछ दिन पहले हुआ था हादसा
बता दें कि बीती 2 जून को पंजाब में भी ऐसी घटना सामने आई थी. अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर फतेहगढ़ साहिब के पास दो ट्रेनों की टक्कर हो जाने से दो लोग घायल हो गए थे. वहीं जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया.
यह भी पढ़ें: NEET Result: नीट रिजल्ट पर कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने खड़े किए सवाल, कहा- ‘BJP सरकार की...’