Haryana News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार शहीद भगत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का दावा कर रही है. हरियाणा सरकार पर भी अब इसी नक्शे कदम पर चलती नज़र आ रही है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 33 फुट उंची प्रतिमा लगवाने का वादा किया.
शहीद दिवस के अवसर पर उचाना के शिवानिया पब्लिक स्कूल में आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद चौटाला लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा मे सांस ले रहे हैं. राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा.''
मैराथन में अव्वल आए धावकों को सम्मानित करते हुए चौटाला ने कहा कि युवाओं को नशाखोरी छोड़कर खेलों की ओर अपना रुझान बढाना चाहिए, क्योंकि वहां करियर की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. विश्व मंचों पर हरियाणा के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय राज्य सरकार की खेल नीतियों को दिया.
उचाना से विधायक हैं दुष्यंत चौटाला
उचाना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 12 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. दौड़ के बीच धावकों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. शहीद दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बहादुरगढ़ गांव में विलेज नॉलेज सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने वादा किया कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय से कम आमदनी वाले परिवारों को घर बैठे पीला राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
बता दें कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उचाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. दुष्यंत चौटाला की जेजेपी की विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर जीत मिली थी और बाद में उन्होंने बीजेपी का समर्थन कर दिया था.
Punjab News: भगवंत मान ने किया दावा- भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलवाएगी पंजाब सरकार