Haryana Sugarcane Procurement Price: दिवाली से पहले हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने गन्ना खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसका एलान किया. सीएम ने इसकी घोषाणा करते हुए कहा कि गन्ने के प्रति क्विंटल रेट ₹372 से बढ़ाकर ₹386 प्रति क्विंटल किए जाएंगे. यानी प्रति क्विंटल 14 रुपये का इजाफा किया गया है. उन्होंन कहा कि हम सब बहुत मेहनत से खेती करते हैं और उसी उपज को बेचकर हरियाणा की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं.


अगले साल 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा रेट- सीएम खट्टर


मुख्यमंत्री ने कहा, "हम 14 फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं. आज मैं विशेष तौर पर गन्ना उत्पादक किसानों के लिए ये जानकारी देना चाहता हूं कि अभी जो पिछले वर्ष के गन्ने का जो रेट 372 रुपया प्रति क्विंटल था, इसको हम बढ़ाकर इस वर्ष के लिए 386 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा कर रहा हूं. अगले वर्ष जैसा कि हम जानते हैं उन दिनों में गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी, कहीं उसमें देरी न हो इसके लिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष का भी गन्ने का रेट आज ही 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की जाती है. आपको बहुत बहुत शुभमामकनाएं!"



राज्य के कृषि मंत्री ने सीएम को किया धन्यवाद


इस एलान पर हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने सीएम का धन्यवाद किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी ने हरियाणा प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए तोहफे का एलान करते हुए गन्ने की FRP बढ़ाने का फैसला किया है. माननीय मुख्यमंत्री जी का समस्त किसानों की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं सभी गन्ना किसानों को बधाई व शुभकामनाएं." बता दें कि कृषि मंत्री ने पहले इस बात की जानकारी दी थी कि हरियाणा सरकार गन्ना किसानों के लिए एलान कर सकती है.


Gurugram Pollution: गुरुग्राम में प्राइमरी तक के स्कूल बंद, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फैसला