Haryana News: हरियाणा में राज्य विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए प्रशासनिक विभाग के प्रस्ताव के रूप में पहली किस्त 147.75 करोड़ रुपये के लोन को वित्त विभाग की सहमति मिल गई है. 


मिली जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, के लिए 59 करोड़ रुपये पास किए गए हैं. रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के लिए 23.75 करोड़ रुपये वहीं बीपीएस महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां सोनीपत के लिए  12.50 करोड़ रुपये पास किए गए हैं. हरियाणा के कई अन्य विश्वविद्यालय जैसे-  सिरसा का चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय और चौधरी वंशीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के लिए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली. 


महर्षि वाल्मीकि संस्कृति विश्वविद्यालय, कैथल के लिए 8.75 करोड़ रुपये एलॉट हुए हैं. वहीं डॉ भीम राव राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत के लिए 7.25 करोड़ रुपये, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के लिए 6.50 करोड़ रुपये और इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी के लिए 4.50 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली.


विधायक अभय सिंह चौटाला ने कही ये बात


विश्वविद्यालयों को मिली लोन मंजूरी के बाद, एलेनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों को अनुदान देने के बजाए उनके लिए लोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में छात्राओं का हंगामा


दरअसल कुछ दिनों पहले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में महिला छात्रावास में फीस बढ़ा दी गई थी जिस वजह से छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था. छात्राओं और चात्र संगठन के प्रतिनिधियों नें कुलपति कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और छात्रावास की दूसरी किश्त की फीस माफ करने की मांग की. छात्राओं का कहना है कि अंतिम सेमेस्टर की छात्राएं केवल 10-15 दिन ही छात्रावास में रही हैं ऐसे में उनसे पूरी फीस वसूल करना गलत है.


यह भी पढ़ें: 


Russia and Ukraine War: कीव का दावा- मारियुपोल स्टील प्लांट में बाकी बचे यूक्रेनी सैनिकों को खत्म करने की कोशिश में रूस


PM Narendra Modi In Paris: रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के बीच मिलकर सकारात्मक भूमिका निभाएंगे भारत-फ्रांस, मोदी और मैक्रों की मुलाक़ात में बनी सहमति