Haryana: हरियाणा के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, अब हर माह खट्टर सरकार देगी इतने हजार रुपये, जान लें शर्त
Haryana Cancer Patients News: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया. कैबिनेट ने कैंसर स्टेज तीन और चार के मरीजों को मासिक सहायता देने की योजना को सोमवार को मंजूरी दी.
![Haryana: हरियाणा के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, अब हर माह खट्टर सरकार देगी इतने हजार रुपये, जान लें शर्त Haryana Government Big relief to cancer patients will give three thousand rupees every month know condition Haryana: हरियाणा के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, अब हर माह खट्टर सरकार देगी इतने हजार रुपये, जान लें शर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/349e69573aad03b6f6c22e26a8b972661701155419671367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा मंत्रिमंडल ने कैंसर (Cancer) रोगियों का वित्तीय बोझ कम करने के लिए स्टेज तीन और चार के मरीजों को 3,000 रुपये की मासिक सहायता देने की योजना को सोमवार को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस फैसले से लगभग 22,808 मरीजों को फायदा होगा.
इसमें कहा गया है कि योजना के तहत प्रदान की जाने वाली 3,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता पात्र आवेदक को किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिल रहे लाभ के अतिरिक्त होगी. बयान में कहा गया है कि पात्र मरीजों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की समान दर पर वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि शुरू में मरीजों को 2,750 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी, जबकि जनवरी 2024 से यह राशि 3,000 रुपये हो जाएगी. इससे पहले अंबाला कैंट में अटल कैंसर केयर सेंटर (एसीसीसी) के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने तीसरे और चौथे स्टेज के कैंसर रोगियों के लिए पेंशन की घोषणा की थी.
संचार और कनेक्टिविटी अवसंरचना संशोधन नीति को भी मंजूरी
इसके अलावा हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य भर में उच्च गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी और संचार बुनियादी ढांचे की उपलब्धता बढ़ाने के लिए संचार और कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचा संशोधन नीति- 2023 को मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि संशोधित नीति संचार और कनेक्टिविटी नीति- 2017 की जगह लाई गई है. यह 2022 में केंद्रीय संचार मंत्रालय (दूरसंचार विभाग) की ओर से अधिसूचित संशोधित ‘भारतीय टेलीग्राफ मार्ग का अधिकार’ नियमों का पालन करती है. यह निर्णय दूरसंचार क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति के एकीकरण को प्रोत्साहित करता है, जिसमें ‘फाइबर टू द होम’ (एफटीटीएच) और ‘ओपन एक्सेस नेटवर्क’ (ओएएन) जैसे अभिनव कारोबारी मॉडल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से, कैबिनेट बैठक में फैसला
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)