Haryana News: हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी के देखते हुए बच्चों को राहत दी है. सरकार ने स्कूलों का समय बदल दिया है. अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बच्चों की क्लासेज लगेंगी. सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया, " पूरे हरियाणा राज्य में जो हालात हैं यह निर्णय लिया गया है कि पहली क्लास से 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है. स्कूलों का ये नया समय चार मई से लागू होगा."
44 डिग्री के पार पहुंचा पारा
दरअसल इस समय हरियाणा में लोगों को भीषण गर्मी का सामना कर पड़ रहा है. अगर कल की बात करें कल हरियाणा के हिसार जिले में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं इस आग उगलते सूरज और तपती धूप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों का समय बदलने का फैसल लिया है.
पंजाब में हुआ छुट्टियों का ऐलान
इससे पहले हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. यहां 14 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. भगवंत मान सरकार ने राज्य में बढ़ती तेज गर्मी को देखते हुए 14 मई से ही गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Haryana News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को निशाने पर लिया, हर मोर्चे पर बताया विफल