Haryana News: हरियाणा सरकार ने जेलों में सुधार को लेकर एक फैसला लिया है. जेलों में सुधार के चलते 1947 से पहले अंग्रेजों के समय से चले आ रहे खाने के नियमों में बदलाव किया गया है. दरअसल पहले सूर्यास्त के समय बंदियों को खाना दिया जाता था लेकिन अब इस परंपरा को बदलते हुए हरियाणा में खाने का समय बदल दिया गया है. गर्मियों में रात के भोजन का समय 7 से 8 और सर्दियों में यह समय शाम 6 से 7 बजे कर दिया गया है. 


जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा
वहीं भिवानी, नारनौल व हिसार की जेलों में सालासर बाला जी को चढ़ाए जाने वाले सवामणी प्रसाद को भी तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया. जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में यह जानकारी दी. जेल मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जेल स्तर को सुधारने के लिए अनूठी पहल की गई है. इसी के तहत पहले जेलों में शाम के समय ही रात का खाना दिया जाता था, क्योंकि उस समय जेलों में बिजली की व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब जेल आधुनिक हो चुकी हैं और यहां पर तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.


जेलों में करवाई जाएगी जैविक खेती
इसी प्रकार जैविक खेती भी जेलों में करवाई जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जेल की भूमि पर शुरू किए गए पेट्रोल पंप पर 12 लाख रुपये के तेल की बिक्री प्रतिदिन हो रही है. अंबाला, हिसार जेल जो शहर के अंदर आ गई हैं, उन्हें भी बाहर शिफ्ट किया जाएगा. फतेहाबाद और चरखी दादरी में नई जेलों का निर्माण किया जा रहा है.


10 लाख स्मार्ट मीटर खरीदने के निर्देश
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए विभाग बिजली पंचायतों का आयोजन करेगा. इसकी शुरुआत वे स्वयं हिसार जिले के आदमपुर पावर हाऊस से 6 सितंबर को करेंगे. पांच शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर कार्य चल रहा है. 10 लाख स्मार्ट मीटर खरीदने के निर्देश दिए गए थे जिसमें से साढ़े तीन लाख स्मार्ट मीटर खरीदे जा चुके हैं.



ये भी पढ़ें- 
Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में चार्जशीट दायर, पंजाब पुलिस ने 34 लोगों को नामजद किया



Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सुनील जाखड़ की प्रतिक्रिया, कांग्रेस को दी ये नसीहत