Haryana School Holiday: हरियाणा की खट्टर सरकार ने शुक्रवार को भाई दूज के त्योहारा के लिए राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की. हरियाणा सरकार ने भाई दूज के त्योहार को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों की 27 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की. हरियाणा सरकार ने भाई दूज के त्योहार के दिन स्कूलों के अवकाश के लिए एक आधकारिक बयान भी जारी किया है.
हरियाणा सरकार के इस आधिकारिक बयान के अनुसार हरियाणा सरकार ने भाई दूज के अवसर पर सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 27 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया है. हिंदू संस्कृति के अनुसार भाई बहन के रिश्ते का यह रक्षाबंधन के बाद दूसरा बड़ा त्योहार माना जाता है. यह त्योहार हिंदू कलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. भैया दूज पर बहन अपने भाई को तिलक लगाती हैं और एक नारियल या गोला देती हैं. इस दिन बहन अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती हैं.
दिवाली के मौके पर सिर्फ ग्रीन पटाखों की इजाजत
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में दिवाली के मौके पर सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही इजाजत दी है. इसको लेकर गुरुवार 20 अक्टूबर को आदेश जारी हुआ. खट्टर सरकार ने प्रदूषण के मद्देनजर यह फैसला लिया है और राज्य में ग्रीन पटाखों को बेचने के लिए जगह तय की गई है. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ग्रीन पटाखों के अलावा किसी भी दूसरे तरह के पटाखे पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. खट्टर सरकार के इस फैसले को लेकर हरियाणा सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया, "हरियाणा में इस बार ग्रीन पटाखों वाली दीपावली मनाई जाएगी, जिसमें सामान्य पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही प्रदेशभर में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अलग-अलग जगह भी निर्धारित कर दी गई हैं." हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में पटाखों की समय सीमा निर्धारित की गई है तो वहीं दिल्ली में पटाखे बेचने और फोड़ने पर जेल भी हो सकती है.