Ram Rahim Parole: राम रहीम (Ram Rahim) पर हरियाणा सरकार (Government of Haryana) मेहरबान नजर आ रही है. राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है. राम रहीम को चालीस दिन की पैरोल मिली है. सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम (Sirsa Dera Chief Ram Rahim) रोहतक की सुनारिया जेल में दो साध्वियों के रेप और दो मर्डर में सजा काट रहा है. दो दिन पहले जेल मंत्री ने भी पैरोल अर्जी आने की थी पुष्टि. डेरे पूर्व प्रमुख शाह सतनाम के जन्म दिन को लेकर अर्जी लगाई थी. राम रहीम इस बार सीधे सिरसा डेरे में जाएगा.


राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim Singh) को शुक्रवार को फिर 40 दिन की पैरोल दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को तीन महीने पहले भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी. रोहतक के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, “पैरोल 40 दिनों के लिए प्रदान की गई है. यह नियमानुसार है. डेरा प्रमुख की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को खत्म हुई थी. वह 14 अक्टूबर को रिहा होने के बाद उत्तर प्रदेश में अपने बरनावा आश्रम गए थे.


इससे पहले, हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने डेरा प्रमुख की ताजा पैरोल याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख ने 40 दिनों के पैरोल के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे रोहतक संभागीय आयुक्त को भेज दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि अपनी पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख के 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Amritsar: अमृतसर में दिल्ली पुलिस की दबिश, ढाबे पर चली गोलियां, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, एक सिपाही जख्मी