Haryana Politics: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट पर पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) की प्रतिक्रिया आई है. अनिल विज ने कहा है कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. अब तक जितना किया है, उससे भी आगे करूंगा. नायब सिंह सैनी बुधवार को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.


मंगलवार (12 मार्च) को अचानक बदले नाटकीय सियासी घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद नायब सिंह सैनी को प्रदेश की कमान सौंप दी गई थी. हरियाणा में 12 मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का रंग उस समय कुछ फीका पड़ गया था, जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने खुद को इस कार्यक्रम से दूर कर लिया था. 


क्या नायब सैनी को CM बनाने से अनिल विज नाराज?


हरियाणा में राजनीतिक उठापटक के बीच सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा की जाने लगी थी कि नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज नाराज हैं. हालांकि, बाद में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि अनिल विज बीजेपी के बहुत ही अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं और स्वभाव से कभी-कभी वो नाराज हो जाते हैं लेकिन जल्द ही वो मान जाते हैं. हालांकि अब खुद अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. 






सैनी के साथ 5 विधायकों ने ली थी मंत्री की शपथ


हरियाणा में नायब सिंह सैनी के साथ बीजेपी के 4 और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि, पूर्व गृह मंत्री और अंबाला छावनी से 6 बार के विधायक अनिज विज को नयी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. ओबीसी नेता सैनी को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ दिलाई. बीजेपी के कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल, बनवारी लाल और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली.


ये भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने पर अभय चौटाला का निशाना, 'गद्दारी हो जिसकी बुनियाद...'