Haryana: हरियाणा में बुधवार को बीजेपी की नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले बीजेपी की पिछली सरकार में सहयोगी रही जननायक जनता पार्टी ने थ्री लाइन व्हिप जारी किया है. इसमें जेजेपी के विधायकों को विश्वासमत के दौरान सदन से अनिवार्य रूप से अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया है.


इससे पहले बीजेपी हरियाणा में जेजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही थी. साढ़े साल से उनका गठबंधन चल रहा था. लेकिन, मंगलवार को बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया. इसकी वजह लोकसभा सीटों में बंटवारे पर बात नहीं बनना बताया जा रहा है. वहीं बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना ली है.


थ्री लाइन व्हिप क्या होता है?
थ्री लाइन व्हिप आमतौर पर अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में लागू होता है. जिसमें सदस्यों से सदन में मौजूद रहने के साथ-साथ पार्टी लाइन का पालन करने का दायित्व भी होता है. ये तीन लाइन का व्हिप होता है. जेजेपी की तरफ से अपने विधायकों को यही व्हिप जारी किया गया है. इसे सबसे अहम व्हिप भी माना जाता है.


व्हिप जारी होने के बाद 4 विधायक पहुंचे विधानसभा’
जेजेपी की तरफ से व्हिप जारी करने के बाद भी चार विधायक ही विधानसभा पहुंचे हैं.


नाराजगी के बावजूद विधानसभा पहुंचे अनिल विज
मंगलवार को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कहा जा रहा था कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पार्टी से नाराज हैं. लेकिन, इन सबके बावजूद नायब सिंह सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट में अनिल विज पहुंच चुके हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बुधवार की सुबह कहा भी था कि मैं बीजेपी का अन्नय भक्त हूं, स्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अब भी करूंगा, पहले से कहीं गुना ज्यादा करूंगा. 


सीएम नायब सिंह सैनी ने किया था ये दावा
मंगलवार को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को सौंपा. इसमें बीजेपी के 41 विधायकों के साथ-साथ 7 निर्दलीय विधायक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana Floor Test Live: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, 'नारजागी' पर अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी