Haryana School News: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों से कहा है कि  वे छात्रों के लिए शारीरिक रूप से कक्षाओं में भाग लेना अनिवार्य न करें. सप्ताह की शुरुआत में जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों से  कोरोना संक्रमण के दर्जनों मामले सामने आए हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.


हाजिरी अनिवार्य न करें स्कूल


एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि इस शैक्षणिक सत्र में शुरू की गई ऑफलाइन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य न किया जाए. क्योंकि कई अभिभावक इस समय अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. शिक्षा विभाग के निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोएडा या गाजियाबाद की तरह अब तक किसी भी स्कूल में कोरोना के बड़े प्रकोप की सूचना नहीं मिली है. हालांकि हमें माता-पिता से अनुरोध मिल रहे हैं कि कुछ और समय के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू की जाएं. फिलहाल स्कूलों को बंद करने की जरूरत नहीं है, लेकिन स्कूलों को सलाह है कि वे हाजिरी अनिवार्य न करें.


गुरुग्राम में हर दिन मिल रहे 100 से ज्यादा केस


गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने यह एडवाइजरी जारी की है. 12 अप्रैल के बाद से गुरुग्राम में प्रतिदिन 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. रविवार को गुरुग्राम में कोरोना के 157 नए केस सामने आए. वहीं शिक्षा विभाग ने जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में कोरोना के दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. राज्य के प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी ऑनलाइन मोड में कक्षाएं शुरू करने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें:


Corona Update Delhi: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 517 कोरोना केस मिले, एक्टिव मामलों की संख्या 1518 पर पहुंची


Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब प्रशासन उठा रहे ये कदम