Haryana News: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ हैं. हरियाणा के करीब 1100 बच्चे यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं. हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि इन बच्चों को राज्य में वापस लाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने सरकार के उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी है.


रूस-यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के बीच हरियाणा के बच्चों को वापस बुलाने लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. अब तक 700 बच्चों को लाया गया है और केंद्र सरकार और रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते और विद्यार्थियों को लाने के लिए प्रयासरत है. 


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि राज्य के सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाए. हम लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में बने हुए हैं. अब तक 700 बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है.''


मंहगी शिक्षा के सवाल पर तोड़ी चुप्पी


सीएम खट्टर ने मेडिकल की महंगी पढाई के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है. मुख्मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं यह अपील कर चुके हैं कि प्राइवेट कालेजों को मेडिकल की पढाई की फीस कम करनी चाहिए, ताकि हिंदुस्तान के बच्चों को बाहर न जाना पड़े.


मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में भी 12 से अधिक मेडिकल कालेज बनवाए जा रहे हैं और सरकार कोशिश करेगी कि और सरकारी मेडिकल कालेज खोले जायें.


Punjab News: बीबीएमबी के नियमों में बदलाव का मुद्दा गहराया, पंजाब के राजनीतिक दलों ने संघीय ढांचे पर बताया हमला