Haryana News: हरियाणा सरकार ने नए साल से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सौगात दी है. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की तर्ज पर  न्यू पेंशन स्कीम के अंशदान में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. नए साल से पहले मिली इन सौगातों से सरकारी कर्मचारी काफी खुश हैं. 


हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 3 फीसदी बढ़ाया


गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने  महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 3 फीसदी बढ़ाया है. सरकार के इस ऐलान के बाद महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा.


हरियाणा सरकार ने नियोक्ता अंशदान को भी बढ़ाया


बता दें कि सरकार ने पहली जनवरी 2022 से न्यू पेंशन योजना के अंतर्गत अपने कर्मचारियों के लिए नियोक्ता अंशदान को भी 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने का फैसला लिया है. वहीं इसके लागू होने के बाद कर्मचारियों को 25 करोड़ मासिक और 300 करोड़ वार्षिक लाभ होगा. ये भी एक जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा. बहरहाल हरियाणा सरकार की इन सौगातों से कर्मचारी बेहद खुश हैं.


ये भी पढ़े


UK Election 2022: घनसाली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण, कांग्रेस पर भी साधा निशान


Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक