Haryana News: हरियाणा की खट्टर सरकार रिटायर हो चुके 2 और IAS ऑफिसर को अपने साथ लेकर आई है. ये ऑफिसर हरियाणा में फील्ड वर्क करेंगे. हाल ही में रिटायर हुए दो वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य सरकार ने फिर से काम सौप दिया है. दोबारा जोड़े गए अधिकारियों में से पीके दास को हरियाणा पावर यूटिलिटीज का अध्यक्ष चुना गया, जबकि देवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का सलाहकार (सिंचाई) नियुक्त किया गया.
इससे पहले भी किया गया है शामिल
पूर्व की कांग्रेस सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए बीजेपी और जजपा रिटायर्ड अधिकारियों को साथ जोड़ रही हैं. जिन्हे अब सरकारी लाभ भी मिलेगा. इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव विजय वर्धन को राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर शामिल किया गया था. एक अन्य अधिकारी टीसी गुप्ता को सेवा का अधिकार आयोग (RTS) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इससे पहले, राज्य सरकार ने दो पूर्व मुख्य सचिवों को उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया था. डीएस ढेसी को हरियाणा राज्य विद्युत आयोग (एचईआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वहीं केशनी आनंद अरोड़ा को हरियाणा राज्य जल प्राधिकरण के अध्यक्ष में जिम्मेदारी दी गई थी. बाद में ढेसी को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के रूप में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में स्थानांतरित कर दिया गया था.
ये हुए शामिल
पूर्व IAS अधिकारियों में प्लम पोस्टिंग प्राप्त करने वाले प्रमुखों में चुनाव आयुक्त धनपत सिंह, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण (एचएसपीसीए) नवराज संधू, एचएसपीसीए सदस्य रमेश चंद वर्मा और शिकायत निवारण आयोग के प्रमुख सुरीना राजन शामिल हैं. आईपीएस अधिकारियों, एचईआरसी के अध्यक्ष आरके पचनंदा और एचएसपीसीए के सदस्य केके मिश्रा को भी गठबंधन सरकार में जोड़ा गया है. इसके अलावा, एक पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी आलोक वर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर पदोन्नत किया गया है.
Haryana Crime: छेड़छाड़ का विरोध करने पर चलती ट्रेन से बेटे के सामने महिला को फेंका, हुई मौत