Haryana News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TVSN प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी
Haryana: हरियाणा सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. टीवीएसएन प्रसाद को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी है.
Haryana 18 IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 अधिकारियों के ट्रांसफर/पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस)की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही वह कोविड-19 के नोडल अधिकारी भी होंगे. टीवीएसएन प्रसाद वर्तमान एसीएस गृह विभाग राजीव अरोड़ा की सेवानिवृत्ति के बाद जिम्मेदारी संभालेंगे.
इस आदेश के अनुसार कुल 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिसमें आबकारी और कराधान की जिम्मेदारी संभालने वाले अनुराग रस्तोगी को वित्त और योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा आईएएस (IAS) अंकुर गुप्ता को पीडब्ल्यूडी और आईएएस अपूर्व कुमार सिंह को सिंचाई विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. आईएएस अरुण कुमार गुप्ता को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का प्रधान सचिव, आईएएस विजयेंद्र कुमार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग और आनंद मोहन शरण को उद्योग और वाणिज्य की जिम्मेदारी दी गई है.
एसीएस जन स्वास्थ्य अपूर्व कुमार सिंह को सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और जी अनुपमा को स्वास्थ्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विनीत गर्ग को वन और पर्यावरण, अनिल मलिक को विकास और पंचायत और विजयेंद्र कुमार को प्रमुख सचिव उच्च और तकनीकी शिक्षा के रूप में स्थानांतरित किया गया है. कला एवं सांस्कृतिक मामलों के प्रमुख सचिव डी सुरेश को निगरानी एवं समन्वय एवं प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गुरुग्राम संभागीय आयुक्त राजीव रंजन को आयुक्त और सचिव, सामाजिक न्याय, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
Haryana Politics: कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल