Haryana Government Jobs Recruitment: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में 50,000 नयी भर्तियां की जाएंगी. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सीएम सैनी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के हित में कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के दौरान सरकारी नौकरियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दी गई हैं और आने वाले दिनों में 50,000 और भर्तियां की जाएंगी.


सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और पक्षपात का बोलबाला था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने करनाल जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.


‘तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ कमल का फूल खिलेगा’
पार्स्वनाथ सिटी करनाल में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के दौरान में जिस तरह से करनाल लोगों ने आशीर्वाद दिया उनका धन्यवाद. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही 50 हजार युवाओं को नौकरियों दी जाएगी. प्रदेश सरकार की ओर से 900 करोड़ बजट जारी कर दिया है, जो हर गांव में हर वर्ग की चौपाल की मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय मे भी हरियाणा में तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ कमल का फूल खिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हम तीसरी बार भी प्रदेश को और गति से विकास की और अग्रसर करेंगे.


भर्ती रोको गैंग कांग्रेस का खड़ा किया गया षड्यंत्र
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भर्ती रोको गैंग कांग्रेस की ओर से खड़ा किया गया षड्यंत्र है. परंतु हम कोर्ट के अंदर युवाओं के हक की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे.


यह भी पढ़ें: Braj Mandal Jalabhishek Yatra Highlights: नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक संपन्न, मोबाइल इंटरनेट और SMS पर रही रोक