Haryana Government News Law: हरियाणा में अब जमीनों के बंटवारे को लेकर होने वाले झगड़े खत्म हो जाएंगे. प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार जल्द एक कानून लाने की तैयारी में हैं. हरियाणा सरकार जमीनी विवाद को लेकर होने वाले पारिवारिक झगड़ों पर अंकुश लगाने लगाने की दिशा में कदम उठा रही है. ताकि सालों तक अदालतों में जमीनों को लेकर चल रहे केस लंबित ना रहे. वहीं प्रदेश के जिन 100 से अधिक गांवों की चकबंदी नहीं हुई है, उसके लिए भी योजना बनाई जा रही है ताकि चकबंदी की जा सके. 


गुरुग्राम की तर्ज पर अन्य जिलों को किया जाएगा विकसित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां जमीनों के बंटवारे को लेकर होने वाले झगड़ों को खत्म करने के लिए जहां कानून बनाने की बात कहीं, वहीं कई अन्य विषयों को लेकर भी सीएम खट्टर बोले, उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों को भी औद्योगिक और आर्थिक रूप से विकसित किया जाएगा. फरीदाबाद तो अब इस दिशा में आगे बढ़ ही रहा है.


जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होने से वहां औद्योगिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी तरह पंचकूला को भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट का फायदा मिल रहा है. यहां डेवलपर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ईडीसी एडीसी की दरों में कमी की गई है.


लोगों की परेशानी को कम करने के लिए उठाए कदम
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर जनमानस की समस्या को दूर करना है. इसके लिए वो नई-नई तकनीकों का प्रयोग करते है. परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान व चिरायु हरियाणा योजना सभी लोगों की सुविधाओं को देखते हुए बनाएं जा रहे है.


उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के जीवन को कैसे सुखी बनाया जाए, इसको लेकर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की तर्ज पर ईज ऑफ लिविंग की दिशा में बढ़ने की आश्यकता है. सीएम खट्टर ने कहा कि लोग कितने खुश है इसको लेकर भी पैरामीटर बनाने होंगे. 


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: एक महीने बाद भी पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है भगोड़ा अमृतपाल, 9 साथी पहुंच चुके हैं डिब्रूगढ़ जेल