Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस (Russia) के हमले के बाद से ही भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है. हरियाणा के 1786 बच्चे यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं इसलिए राज्य सरकार पर उनकी मदद को लेकर भारी दबाव बना हुआ है. हरियाणा सरकार ने हालांकि बच्चों की मदद के लिए नई पहल शुरू की है. मुंबई हवाई अड्डे पर हरियाणा सरकार की एक हेल्प डेस्क यूक्रेन (Ukraine) से लौटने वालों को दिल्ली के रास्ते राज्य में उनके घरों तक पहुंचाने में मदद कर रही है. 


हरियाणा सरकार की ओर से आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है, ''हम यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार के लगातार संपर्क में हैं कि हरियाणा के सभी छात्र सुरक्षित वापस लौट आएं. उनकी हर संभव मदद की जाएगी.''


दिल्ली हवाई अड्डे पर भी हरियाणा सरकार की हेल्प डेस्क छात्रों की मदद कर रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने यूक्रेन में पढ़ने वाले राज्य के 1,786 छात्रों में से 700 से संपर्क किया है, जबकि 90 छात्रों को युद्ध प्रभावित देश से वापस लाया गया है.


विपक्ष बना रहा है दबाव


हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की ओर से लगातार बीजेपी सरकार पर छात्रों की मदद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार से बच्चों के लिए मदद अभियान तेज करने की अपील की है.


इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला भी बच्चों की मदद करने को लेकर आगे आए हैं. अभय सिंह चौटाला यूक्रेन में रहने वाले अपने दोस्तों के जरिए यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों की मदद कर रहे हैं.


Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार के पास नहीं है कोई रोड मैप