All School Closed: हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला
All School Closed: हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहने वाले है. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा कर दी थी.
Haryana News: हरियाणा में आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहने वाले है. हरियाणा सरकार की तरफ से मंगलवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की वजह से सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी की गई है. हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए है. आपको बता दें कि प्रदेश में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर फतेहाबाद पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया. इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि गुरूग्राम और पंचकूला की तरह अब हिसार में भी म्यूनिसिपल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी. यहीं उन्होंने 16 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी निजी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की.
Haryana: Govt, private schools to remain shut on August 16
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2023 [/tw]
Read @ANI Story | https://t.co/WqCCDn5jlx#Haryana #IndependenceDay2023 pic.twitter.com/OpNZLmIj9X
सीएम खट्टर ने फतेहाबाद में फहराया तिरंगा
सीएम खट्टर ने हरियाणा के सीएम के तौर पर 9वीं बार तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 2021 में आह्वान के बाद से हम विभाजन की विभीषिका दिवस मना रहे हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने, अयोध्या राम मंदिर से जुड़े बड़े फैसले शामिल है. वहीं सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा के लोगों का आजादी में खास योगदान है.
देश के विकास में हरियाणा के विशेष योगदान
सीएम खट्टर ने कहा कि देश के विकास में हरियाणा का विशेष योगदान रहा है. प्रदेश का चाहे किसान हो चाहे जवान हो हमेशा आगे रहा है. देश की सेवा में हरियाणा की 10 प्रतिशत सेवा है. भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश इसी धरती पर दिया था. जिसकी वजह से प्रदेश सद्भाव, भाईचारा, प्रेम के लिए जाना जाता है. वहीं विपक्षी सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ गरीबी हटाने का नारा देती थी. लेकिन हरियाणा सरकार ने इस नारे को सफल किया है. फैमिली आईडी के माध्यम से एक-एक व्यक्ति की पहचान की गई है.
यह भी पढ़ें: Punjab Flood: हिमाचल की बारिश का पंजाब में 'साइड इफेक्ट', घरों में घुसा पानी, बाढ़ की चपेट में आए कई गांव