Corona News: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके बाद कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं हरियाणा में भी कोविड 19 के कई नए केस सामने आ चुके है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी शुक्रवार के दिन उपायुक्तों को बुनियादी ढांचे में सुधार करने और राज्यों के सभी जिलों में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दे दिए है, ताकि स्थिति बिगड़ने और जरूरत पड़ने पर भारी केसलोएड से निपटा जा सके.
कोविड मरीजों के लिए बने अलग आइसोलेशन केंद्र
बता दें कि मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा ने निर्देश जारी किए है. जिसमें वो चाहते है कि उपायुक्त जिलों में कोविड मरीजों के लिए अलग आइसोलेशन केंद्र और उपचार केंद्र स्थापित करें और उनकी पहचान करें. इसके साथ ही उन्हें ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं के स्टॉक की समीक्षा करने और जरूरत पड़ने पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए है.
होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए दिए ये आदेश
मुख्य सचिव ये भी चाहते हैं कि जिला अधिकारी बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए होम आइसोलेशन दिशानिर्देशों को प्रचारित करें. साथ ही ये स्थिति भी साफ करें कि कौन-कौन सेल्फ आइसोलेशन के लिए पात्र है और सेल्फ आइसोलेशन के दौरान किन-किन बातों का ख्याल रखना होगा. इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य के हालात को भी लगातार मॉनिटर करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
Uttarakhand Election 2022: AAP ने जारी की 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट