Haryana News: कोरोना वायरस की वजह से बंद हरियाणा के स्कूल खुलने के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. हरियाणा सरकार स्कूलों को दोबारा खोलने पर गंभीरता से विचार कर रही है. मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार ने हालांकि अभी तक स्कूलों को दोबारा खोलने की तारीख अभी फाइनल नहीं की है. 


हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने स्कूलों के खुलने पर चुप्पी तोड़ी है. कंवर पाल ने कहा, ''स्कूल खोलने पर फाइनल फैसला नहीं हो पाया है. हरियाणा सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है. लेकिन अभी पूरी तरह से स्कूलों को नहीं खोला जाएगा.''


कंवर पाल ने आगे कहा, ''हम स्कूल खोलने को लेकर प्लान बना रहे हैं. स्कूलों को 33 फीसदी क्षमता के साथ अलग अलग दिनों में चलाने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन हरियाणा सरकार की ओर से अभी तक स्कूल खोलने को लेकर फाइनल फैसला नहीं लिया गया है.''


26 के सभी स्कूल हैं बंद


हरियाणा सरकार ने पिछले साल के अंत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कहर की वजह से स्कूल बंद करने का फैसला किया था. हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक हरियाणा के सभी स्कूल 26 जनवरी तक बंद हैं. 26 जनवरी के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इस बारे में सरकार जल्द ही डिटेल में जानकारी जारी कर सकती है.


हरियाणा में कोरोना वायरस की वजह से स्कूल बंद होने के अलावा और भी पाबंदियां लागू हैं. हरियाणा के सभी बड़े शहरों में मार्केट शाम को 6 बजे बंद हो जाते हैं. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने मास्क नहीं पहनने और वैक्सीन नहीं लगवाने वाले को लेकर भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं.


Punjab News: कांग्रेस के भीतर चरणजीत चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज, समर्थन में आए कई मंत्री