Haryana Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा सरकार ने राज्य पुलिस को एक बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने पुलिस में तैनात 41 इंस्पेक्टर की पदोन्नति कर उनको डीएसपी बनाया है.


41 इंस्पेक्टरों को बनाया डीएसपी


चुनाव से पहले हमेशा सरकार निशाने पर रहती है क्योंकि सरकार बड़े स्तर पर अफसरों और पुलिसकर्मियों की फेर बदल कर देती है. इस बार भी 2024 का लोकसभा इलेक्शन का समय आ चुका है और हरियाणा सरकार ने कई डिपार्टमेंट में अफसरों की बदली की है. इसके साथ ही पुलिस डिपार्टमेंट में भी बहुत बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है. अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टरों को पदोन्नत्ति कर उनको डीएसपी के पद पर तैनात कर दिया है. हरियाणा सरकार ने 41 इंस्पेक्टरों की पदोन्नति कर उनको डीएसपी बना दिया है.


इनको बनाया गया डीएसपी


हरियाणा सरकार ने पदोन्नति कर जिनको डीएसपी बनाया है, उनमें राजेश कुमार H / 158, वीरेंद्र सिंह 159 / H,  सुरेंद्र कुमार G / 24 RR /72, देवेंद्र सिंह 57 /RR, मनोज कुमार A /02, भारतेंद्र कुमार, G/24(G/62),  देवेंद्र सिंह CPG/28, अशोक कुमार G/54 (SR/01), BIR भान A/7, ओम प्रकाश H/06, शैलेंद्र सिंह H/128, अमित कुमार (P), विशाल RR/42, राजबीर सिंह 22/CPF, CR/11, दिनेश कुमार P/SPORTS, जसवंत सिंह RR/80, राजदीप मोर F/10 (G/69, मलकीत सिंह A/13, गुरविंदर सिंह A/15, जितेंद्र RR/51, हरविंदर सिंह A/16 (A/12), रजीव कुमार A/17, संदीप कुमार A/18, अजीत सिंह SR/5 (G/51) (G/42), जितेंद्र बेनीवाल SR/3 (G49), रजनीश यादव A/28, संजय CPG/30 (G/53),  मदन सिंह G/94 ( F/4), (G/31/, संजीव कुमार G/81 (F/5)(G/76), सुरेंद्र सिंह CPG/31 (G/08), विकास A/6, A/31, दीपक कुमार RR/8 (G/114), वीरेंद्र शर्मा A/36, विद्या नंद RR/103 (RR/10), रिशी कांत RR/128,  विकास कुमार RR/112, राज पाल SR/3 (RR/3), वजीर सिंह RR/73, संजीव गौड़ RR/62 शामिल हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Rewari Accident: सड़क किनारे खड़ी पंक्चर कार को एसयूवी ने मारी टक्कर, मौके पर 6 लोगों की दर्दनाक मौत