Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को बेहद मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) को यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राज्य के करीब एक हजार बच्चों के संदेश मिले हैं. इन सभी बच्चों ने हरियाणा सरकार से सुरक्षित वापस इंडिया लाने की अपील की है. 


राज्य सरकार की ओर से बच्चों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी किए गए हैं. इन हेल्पलाइन पर मैसेज और ईमेल के जरिए करीब एक हजार बच्चों ने राज्य सरकार के सामने सुरक्षित देश वापसी के लिए गुहार लगाई है. हरियाणा सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 1,786 स्टूडेंट्स यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं. यूक्रेन से अभी तक हरियाणा में 91 बच्चों की ही वापसी हो पाई है. 


हरियाणा सरकार की ओर से लगातार बच्चों की मदद करने का दावा किया जा रहा है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि वह पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. खट्टर की ओर से यह भी कहा गया कि वह पूरे मामेल पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. 


हरियाणा सरकार ने बनाई टीम 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन से सभी छात्रों को वापस लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. खट्टर ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि यूक्रेन में पढ़ने वाले राज्य के 1,786 छात्रों के परिवारों से संपर्क करने के लिए तत्काल टीम बनाई जाए.


बता दें कि यूक्रेन में हरियाणा से बड़ी तादाद में हर साल स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. यूक्रेन से भारतीय स्टूडेंट्स के कई वीडियो सामने आ रहे हैं और इनमें छात्रों को खाने और रहने के लिए जगह तलाशने में भी संघर्ष का सामना करते हुए देखा जा सकता है.


Russia Ukraine War: यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं हरियाणा के 1,786 स्टूडेंट्स, सिर्फ 91 को लाया गया है वापस