हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT भी घटाया, इतनी कम हुई कीमतें
Haryana News: हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को भी घटाया गया है. हरियाणा के लोगों को अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है.
![हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT भी घटाया, इतनी कम हुई कीमतें Haryana Government reduce VAT on petrol diesel, know the new price here हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT भी घटाया, इतनी कम हुई कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/1980e6c892fd7c9ec9608d4e0e768cbf_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: केंद्र सरकार के बाद हरियाणा सरकार की ओर से भी पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने का एलान किया है. हरियाणा में अब पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमतें 12 रुपये प्रति लीटर की कम हो गई हैं.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे बढाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल व डीज़ल में VAT को कम कर दिया है, अब पूरे हरियाणा प्रदेश में पेट्रोल एवं डीज़ल, दोनों 12 रु प्रति लीटर सस्ते हो जाएंगे.''
इससे पहले केंद्र सरकार ने तीन नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम करने का एलान किया है. केंद्र सरकार के एलान के बाद पेट्रोल की कीमत पांच रुपये और डीजल की कीमत 10 रुपये कम हुई.
कीमतों में हो रही थी लगातार बढ़ोतरी
पिछले एक साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश के राज्यों में पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया था जबकि डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया था. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से महंगाई में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी की हार को बढ़ती महंगाई से जुड़कर देखा गया.
Punjab News: पंजाब सरकार के मंत्री ने Amarinder Singh को निशाने पर लिया, लगाया गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)