Haryana Corona Guidelines: हरियाणा सरकार ने कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंधों को हटाने का किया एलान
Haryana Corona News: हरियाणा की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने का एलान कर दिया है. कोरोना के नए मामलों में कमी के बाद ये फैसला लिया गया है.
Haryana Corona Restriction: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को अब हटाने का फैसला किया है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया गया है. यानी अब पहले की तरह राज्य के बाजार, स्कूल, सिनेमा हॉल और दूसरे संस्थान काम कर सकेंगे. हालांकि लोगों से ये अपील की गई है कि वो कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.
राज्य में खोले जा चुके हैं स्कूल
बता दें कि राज्य में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल दस फरवरी से खोले जा चुके हैं. ये फैसला भी कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए ही किया गया था. पहली से नौवीं तक के स्कूल भले ही दोबारा से खोले जा चुके हों लेकिन छात्रों के पास ऑनलाइन क्लास करने का विकल्प भी मौजूद हैं. अचानक कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद 10 जनवरी को राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था.
Government of Haryana removes all existing #COVID19 restrictions in the state. pic.twitter.com/7HgNPxxQds
— ANI (@ANI) February 16, 2022
अब पहले की तरह खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स
इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर जारी अपनी गाइडलाइंस में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को पचास फीसदी की क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत दे दी थी. लेकिन अब इस सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया गया है. 28 जनवरी से सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में पूरी क्षमता के साथ काम करने की भी इजाजत दी गई थी.