Haryana Corona Restriction: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को अब हटाने का फैसला किया है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया गया है. यानी अब पहले की तरह राज्य के बाजार, स्कूल, सिनेमा हॉल और दूसरे संस्थान काम कर सकेंगे. हालांकि लोगों से ये अपील की गई है कि वो कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.


राज्य में खोले जा चुके हैं स्कूल


बता दें कि राज्य में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल दस फरवरी से खोले जा चुके हैं. ये फैसला भी कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए ही किया गया था. पहली से नौवीं तक के स्कूल भले ही दोबारा से खोले जा चुके हों लेकिन छात्रों के पास ऑनलाइन क्लास करने का विकल्प भी मौजूद हैं. अचानक कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद 10 जनवरी को राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था.






अब पहले की तरह खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स


इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर जारी अपनी गाइडलाइंस में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को पचास फीसदी की क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत दे दी थी. लेकिन अब इस सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया गया है. 28 जनवरी से सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में पूरी क्षमता के साथ काम करने की भी इजाजत दी गई थी.


IPL auction 2022: केकेआर टीम में चयन पर रमेश कुमार के घर में खुशी की लहर, बेहद गरीबी से निकलकर कैसे हासिल किया ये मुकाम


Punjab Election 2022: कांग्रेस छोड़ते ही अश्विनी कुमार ने चन्नी पर बोला हमला, पंजाब में आप की जीत का किया दावा