Haryana News: हरियाणा के समस्त राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर काम कराए जाएंगे. शिक्षा विभाग (Education Department) ने स्कूलों में कराए जाने वाले कामों को लेकर समिति का गठन करने का फैसला लिया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देश दिया है कि हर स्कूल में एक स्कूल भवन निर्माण समिति (SBCC) का गठन किया जाए. एसबीसीसी स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) की उप-समिति के रूप में काम करेगी. 


समिति एसएमसी के अंडर करेंगी काम
माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सरकार ने अब राज्य द्वारा संचालित हर स्कूल में एक विशेष समिति के गठन की अनुमति दी है. समिति सीधे बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करेगी साथ ही परिसर और क्लास की स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. यह समिति एसएमसी के अंडर काम करेंगी. समिति स्कूलों में 25 लाख तक का निर्माण कार्य करा सकेगी


फर्रुखनगर ब्लॉक का चयन
अधिकारी ने आगे कहा कि शुरुआत में हम इसे हर जिले के कम से कम एक ब्लॉक में लागू करना चाहते हैं. प्रथम चरण के रिजल्ट के आधार पर इसे 22 जिलों के सभी ब्लॉकों और राज्य द्वारा संचालित हर स्कूल में विस्तारित किया जाएगा. उप जिला शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया ने कहा पहले चरण में फर्रुखनगर ब्लॉक का चयन किया गया है. इस ब्लॉक के स्कूलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और इसके लिए हम डेटा एकत्रित कर रहे हैं. यह एसएमसी के सदस्यों की सहमति और भागीदारी से हो रहा है. शिक्षा अधिकारी उन स्कूलों का डेटा एकत्रित करना शुरू कर रहे हैं जो जर्जर स्थितियों में हैं और जिन पर ध्यान देने की जरुरत है. 




ये भी पढ़ें-


Haryana TET परीक्षा के लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन आज, एक साल का बीएड करने वाले कैंडिडेट परेशानी में


Haryana: युवक ने जमीन बेच मंगेतर को भेजा था ऑस्ट्रेलिया, वापस लौटकर लड़की ने किया हैरान कर देने वाला काम