Haryana: हरियाणा की नायब सैनी सरकार की बड़ी पहल, इन लोगों के लिए बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
Haryana News: हरियाणा सरकार सैन्यकर्मी और उनके आश्रित अपने घरों के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकें, इस दिशा में नई पहल करने वाली है. इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक की.
![Haryana: हरियाणा की नायब सैनी सरकार की बड़ी पहल, इन लोगों के लिए बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं Haryana government to launch initiative for soldiers ex servicemen and their families Haryana: हरियाणा की नायब सैनी सरकार की बड़ी पहल, इन लोगों के लिए बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/06ea657b8a601335cb2d873c2c4aca9d1721092975703743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Latest News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल में आवश्यकतानुसार भारतीय सेना के साथ समन्वय के माध्यम से विभिन्न शहरों में सेना के 'पॉलीक्लिनिक' के समान स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करना शामिल है.
आधिकारिक बयान के अनुसार इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सैन्यकर्मी और उनके आश्रित अपने घरों के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकें. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में स्वास्थ मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे.
सैनिकों की मांग अन्य जिलों में भी विकसित होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
सीएम सैनी ने कहा कि वर्तमान में पंचकूला, अंबाला और हिसार में सेना के अस्पताल और 'पॉलीक्लिनिक' संचालित हैं. इसी तर्ज पर अन्य स्थानों पर भी सैनिकों की मांग के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए. अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने इस पहल को लागू करने के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय करने तथा उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया.
HKRNL के कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत लगे कर्मचारियों के मासिक वेतन में भी इजाफा किया है. विशेष रूप से यह घोषणा तक की गई है जब हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. घोषणा को लेकर एक अधिकारिक बयान के अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे 1,2 और 3 श्रेणियों के 1 लाख 19 हजार 861 कर्मचारियों के लिए एक अहम उपहार की घोषणा की गई है. 1 जुलाई से इन कर्मचारियों के वेतन में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें: अकाल तख्त के जत्थेदार ने सुखबीर सिंह बादल को किया तलब, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)